West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले (East Medinipur District) में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (Explosion in firecracker factory) में मंगलवार को विस्फोट हो गया. इस धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जिस घर में यह फैक्ट्री चल रही थी, वह ढह गया. इस मामले में जांच की जा रही है. अधिकारियों ने पहले मरने वाले लोगों की संख्या 3 बताई थी, लेकिन और घायलों के दम तोड़ने के साथ मृतक संख्या बढ़ गयी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) ने कहा कि आरोपी व्यक्ति को पहले गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ चार्जशीट थी. लेकिन उसे जमानत मिल गई. उसने फिर से अवैध रूप से अपना कारोबार शुरू कर दिया. वहीं BJP प्रदेश अध्यक्ष ने एगरा ब्लास्ट की एनआईए जांच की मांग की है.