Abhishek Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला हुआ है. मंत्री बीरबाहा हांसदा (Minister Birbaha Hansda) की कार में तोड़फोड़ (car vandalized) की गई है, कार का शीशा टूट गया. दरअसल कुर्मी समर्थकों पर तोड़फोड़ का आरोप है. अभिषेक बनर्जी शुक्रवार को नवजोआ कार्यक्रम में शामिल होने शालबोनी (Shalboni) गए थे. इसी दौरान अचानक कुर्मी समर्थक बस-डंडे लेकर आ गए. कहा जा रहा है कि कुर्मी समर्थकों ने काफिले पर 'चोर चोर' के नारे भी लगाए.
इस घटना के बाद मंत्री बीरबाहा हांसदा ने कहा कि मैं खुद आदिवासी समाज से हूं, लेकिन क्या यह कोई आंदोलन है? हमने भी आंदोलन किया है, लेकिन ऐसे नहीं.
बता दें इससे पहले कुर्मी प्रदर्शनकारियों ने बांकुड़ा में अभिषेक बनर्जी के काफिले को रोक कर विरोध जताया था.