प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापेमारी में 20 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है. जिसकी जानकारी ED ने ट्विटर पर करोड़ों रुपये कैश की तस्वीर पोस्ट करके दी. मामले ने तूल इसलिए पकड़ लिया है क्योंकि ED को मिले 20 करोड़ रुपये कैश को एसएससी घोटाले से जोड़कर देखा जा रहा है.
मंत्री पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी के यहां छापा
ED की एक टीम ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों-पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी के घरों पर पर भी छापेमारी की. इस दौरान मंत्री पार्थ चटर्जी के घर के बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान तैनात रहे. सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला कि ED के अधिकारियों की एक अन्य टीम ने पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के आवास पर भी छापेमारी की.
क्या है शिक्षण भर्ती घोटाला ?
बता दें कि यह पूरा मामला शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ा हुआ है. जिस वक्त यह घोटाला हुआ उस वक्त पार्थ चटर्जी शिक्षा थे. जो फिलहाल ममता सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय संभाल रहे हैं. शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई ( CBI) उनसे दो बार पूछताछ भी कर चुकी है. मंत्री पार्थ चटर्जी से CBI ने पहली बार 25 अप्रैल और उसके बाद 18 मई को भी पूछताछ की थी. गौरतलब है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में समूह 'सी' और 'डी' के कर्मचारियों के साथ ही शिक्षकों की भर्ती में हुई कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है.
देश-दुनियां की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें: