देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) जश्न मना रहा है, देश के कोने-कोने में लोग तिरंगा फहरा रहे हैं. राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों समेत अन्य हस्तियां देश का गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल सरकार (Bengal Government) के गणतंत्र दिवस समारोह में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को आमंत्रित नहीं किया गया है. यह तब सामने आया जब राज्य सरकार द्वारा जारी आमंत्रितों की सूची में अधिकारी का नाम नहीं शामिल किया गया.
दरअसल, पश्चिम बंगाल में ऐसा पहली बार हुआ है कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष को आमंत्रित नहीं किया गया है. इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना के चलते इस बार बेहद छोटे पैमाने पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है इसलिए बहुत कम लोगों को ही इसमें आमंत्रित किया गया है. हालांकि इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है. समारोह में सिर्फ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कार्यक्रम में अधिकतम 60 लोग शामिल होने की अनुमति दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: Republic Day: देश के हर राज्य में दिखा गणतंत्र दिवस का जश्न, मुख्यमंत्रियों ने फहराए झंडे