West Bengal SSC Scam: पश्चिम बंगाल SSC स्कैम के आरोपी और बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (partha chaterjee) की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (arpita mukherjee) की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ गई, और वो बेहोश हो गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त उन्हें मेडिकल चेकअप (medical checkup) के लिए ले जाया जा रहा था वह रो रही थी. जैसे ही गाड़ी से अस्पताल के अंदर ले जाया गया, वे अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. इसके बाद उन्हें ESI अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने उनका ईलाज किया.
बता दें कि अर्पिता के घर के ईडी की छापेमारी में अब तक 49 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं. पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर ईडी ने गुरुवार को पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी से काफी देर तक पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि ईडी को पूछताछ में कई अन्य संपत्तियों की लोकेशन मिली है.
ये भी पढ़ें: मंत्री पद से हटाए जाने के बाद पार्थ का TMC से भी पत्ता साफ, ममता का बड़ा एक्शन
वहीं अब खबर ये भी सामने आ रही है कि डायमंड सिटी फ्लैट कॉम्पलेक्स से अर्पिता की 4 लग्जरी गाड़ियां गायब हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ईडी के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इन कारों में कैश भरा हुआ था. ईडी इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. हालांकि इस दौरान ईडी ने अर्पिता की एक मर्सिडीज कार को जब्त कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक डायमंड सिटी से जो कारें गायब हुई हैं, उनमें दो कार अर्पिता मुखर्जी के नाम पर हैं.