West Bengal: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले और मुर्शिदाबाद (Howrah and Murshidabad) तथा दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा (Violence) के सिलसिले में कम से कम 60 लोगों को गिरफ्तार (arrested) किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य में दंगा भड़काने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है. हावड़ा जिले में शुक्रवार से इंटरनेट सेवा (internet service) बंद है. शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में भी इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई.
हावड़ा जिले के पंचला बाजार इलाके में शनिवार को फिर से हिंसा होने की सूचना मिली, क्योंकि प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए (Protesters clash with police) और कई घरों में आग लगा दी गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. भाजपा के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की.
यह भी पढ़ें: Howrah violence: हावड़ा में दूसरे दिन हुई हिंसा, पुलिस पर पथराव; BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और उन पर पानी की बौछार करने के लिए कई दमकल गाड़ियों की सेवा ली, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
बता दें BJP से निलंबित नेताओं नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल की भड़काऊ टिप्पणियों को लेकर शुक्रवार को हावड़ा जिले में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी.