गोवा के अंजुना बीच (Anjuna Beach Goa) पर स्थित Curlies Club को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने कर्लीज रेस्त्रा को गिराने पर रोक (Ban on demolition of Curlies Club) लगा दी है. यह वही कल्ब है, जिसमें मौत से पहले पार्टी के दौरान BJP नेता और टिकटॉक फेम सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को ड्रग्स दिया गया था.
Satya Pal Malik: मोदी सरकार पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बड़ा हमला, कहा- मेरी जेब में है इस्तीफा
अवैध निर्माण पर जारी रहेगी कार्रवाई
गोवा सरकार के आदेश पर शुक्रवार सुबह तीन बुलडोजर (Bulldozer) कर्लीज क्लब को गिराने पहुंचा. इसे गिराने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई, लेकिन इसी बीच क्लब के मालिक ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और कोर्ट ने भी फिलहाल इसे गिराने पर रोक लगा दी. हालांकि कोर्ट ने अवैध निर्माण (Illegal Construction) को ढहाने पर रोक नहीं लगाई है.
NGT ने खारिज की थी याचिका
दरअसल सोनाली की मौत के बाद गोवा सरकार (Goa Government) ने NGT के आदेश पर इस क्लब को गिराने का फैसला किया था. इससे पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कर्लीज क्लब के ढहाए जाने पर रोक लगाने उस वाली याचिका को खारिज कर दिया था. जिसमें गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट ऑथोरिटी (Goa Coastal Zone Management Authority) के Curlies club को गिराने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी.