मध्य प्रदेश के रीवा में मुकुंदपुर चिड़ियाघर (Mukundpur Zoo) में सफेद बाघिन विंध्या की मृत्यु हो गई. जिला वन पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया, “विंध्या जो पहली सफेद बाघिन थी उसे हम वन विहार भोपाल(bhopal) से लाए थे. इसकी उम्र 15 साल 8 महीने थी. एक साल से उसे अर्थराइटिस की समस्या थी और आज उसकी मृत्यु हो गई.”
ये भी पढ़े:फांसी पर लटका युवक, उतारने की कोशिश करता रहा पालतू कुत्ता
विंध्या को मुकुंदपुर में ही पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.प्रदेश के पंचायत राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद सतना गणेश सिंह, रीवा के विधायक और पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने विंध्या को अंतिम विदाई दी. गौरतलब है कि सफेद बाघिन विंध्या (white tigress Vindhya)को 9 वर्ष की उम्र में सितंबर 2016 में भोपाल के वन विहार से मुकुंदपुर वाइट टाइगर सफारी लाया गया था. वाइट टाइगर सफारी में आने वाले पर्यटकों के लिए विंध्या आकर्षण का केंद्र थी. वह अक्सर पर्यटकों की बस और गाड़ियों की राह में बैठी नजर आ जाती थी.