Who is Afreen Fatima: नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद प्रयागराज में हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद मोहम्मद (Javed Mohammad) के घर पर रविवार को बुलडोजर चला. इसके बाद JNU में देर शाम जावेद की बेटी आफरीन फातिमा के समर्थन में प्रदर्शन हुआ. जिसके बाद अचानक एक नाम चर्चा में आ गया जिसका नाम आफरीन फातिमा (Afreen Fatima) आइए हम आपको बताते है कि आफरीन फातिम कौन है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आफरीन फातिमा जावेद अहमद की बड़ी बेटी हैं, जो कि दिल्ली में रहती हैं. आफरीन जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पढ़ाई कर रही हैं. इसके साथ ही आफरीन फातिमा जेएनयू में स्टूडेंट यूनियन की काउंसलर हैं. आफरीन ने एंटी CAA प्रोटेस्ट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. साथ ही आफरीन हिजाब बैन के दौरान भी काफी मुखर रही थीं.
आफरीन का जन्म प्रयागराज में हुआ था. आफरीन ने ग्रेजुएशन के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दाखिला लिया. और एएमयू से लैंग्विस्टक्स में बीए ऑनर्स और एमए किया. आफरीन AMU में पढ़ाई करने के दौरान ही छात्र राजनीति में सक्रिय हो गई थीं. तभी से वह छात्रों की समस्याओं पर अपने विचार प्रमुखता से जाहिर करती रही हैं.