यूपी सरकार (Uttar Pradesh government) ने IPS लक्ष्मी सिंह ( Laxmi Singh) को गौतम बुद्ध नगर का पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner of Gutam bhudh nagar) नियुक्त किया है. इसके साथ ही लक्ष्मी सिंह यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर (first woman police commissioner) भी बन गयीं हैं. वो आलोक सिंह (Alok Singh) की जगह ले रही है जो लखनऊ में पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किये गए है. IPS लक्ष्मी सिंह के पति राकेश्वर सिंह (Rakeshwar singh) भी पुलिस सेवा में रह चुके हैं. इस समय वह लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी के विधायक हैं.
2000 बैच की IPS अधिकारी
बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की पत्नी
पूर्व IPS अधिकारी हैं राजेश्वर सिंह
ट्रेनिंग के दौरान बनीं 'बेस्ट प्रोबेशनर'
लखनऊ में IG के पद पर तैनात थीं
बुलंदशहर, बागपत, फर्रुखाबाद
वाराणसी और चित्रकूट में भी तैनात हुईं
कई इनामी बदमाशों का एनकाउंटर
माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पीएम की ओर से मिला सिल्वर बटन
गृहमंत्रालय का इनाम '9एमएम पिस्टल'
'मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक' सम्मान