पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीजीपी वी के भवरा (VK Bhawra) ने यह जानकारी दी. मूसेवाला की हत्या के बाद मीडिया ब्रीफिंग में डीजीपी ने बताया कि शुरुआती जांच से हत्या में 3 हथियारों के इस्तेमाल की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि लॉरेन्स बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) इसमें शामिल है. शूटर्स ने 33 बार फायरिंग की.
डीजीपी भवरा ने बताया कि मूसेवाला की सुरक्षा में 4 कमांडों तैनात थे जिसमें से 2 हटा लिए गए थे. हालांकि, बाकी बचे 2 कमांडों को भी मूसेवाला रविवार को अपने साथ लेकर नहीं गए थे. सिद्धू मूसेवाला के पास प्राइवेट बुलेटप्रूफ कार भी है लेकिन रविवार को वह उसमें सवार नहीं थे. मानसा जिले में अपने घर से निकलने के बाद मूसेवाला ने खुद ही गाड़ी चलानी शुरू की. दो कार उनकी गाड़ी के ठीक सामने आ गईं और उसमें से फायरिंग शुरू हुई. डीजीपी ने कहा- ऐसा प्रतीत होता है कि गिरोहों के बीच आपसी रंजिश की वजह से सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई.
मूसेवाला की हत्या के बाद उनके प्रशंसकों में गहरा शोक है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस घटना पर दुख जताया है. वहीं, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी मूसावाला की दिनदहाड़े हत्या पर कहा कि पंजाब और दुनियाभर के पंजाबियों ने लोगों से जुड़ाव रखने वाला एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया, जो लोगों की नब्ज को महसूस कर सकता था. दुनियाभर में उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.’’
ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala: 5 साल में सिद्धू मूसेवाला ने छू ली थी शोहरत की बुलंदी, ऐसी थी कहानी