Covid Booster Dose : कोरोना के बढ़ते मामले क्या इशारे कर रहे हैं? बूस्टर डोज को लेकर लापरवाही पड़ेगी भारी

Updated : Jul 18, 2022 12:25
|
Editorji News Desk

देश में नए कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. लगातार तीसरे दिन 20 हजार से ज्यादा नए केस (New Case) मिले हैं. बीते 24 घंटे में ही कोरोना के 20528 मामले सामने आए. इस दौरान 49 लोगों की जान भी गई है. जबकि 1,43,449 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या बढ़कर 4,37,50,559 हो गई. अब तक 5,25,709 की मौत हो चुकी है. देश में फिलहाल 1,43,449 एक्टिव केस (Active Case) हैं. कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Case) 98.47% है

इसे भी पढ़ें : President election: तेजस्वी ने द्रौपदी मुर्मू पर कसा तंज, कहा-राष्ट्रपति भवन में 'मूर्ति' की जरूरत नहीं

Booster Dose को लेकर लापरवाही 
एक ओर जहां भारत में अबतक दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन की खुराक की संख्या 200 करोड़ से ज्यादा हो गई है. तो वहीं दूसरी ओर बूस्टर डोज को लेकर लोगों की उदासीनता चिंता बढ़ाने वाली है. अभी तक करीब 5.62 करोड़ लोगों को ही बूस्टर डोज (Precaution Dose) लग पाई है. भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) का 100 करोड़ का आंकड़ा 21 अक्टूबर 2021 को पहुंच गया था. भारत ने ये उपलब्धि 277 दिनों में हासिल की थी. 100 से 200 करोड़ के आंकड़े पर पहुंचने में भी करीब इतने ही दिन लगे. लेकिन चिंता की बात ये है कि देश में अभी सिर्फ 5.62 करोड़ लोगों, यानी 5 फीसदी आबादी को ही बूस्टर डोज (Precaution Dose) लग पाई है. 

इसे भी पढ़ें : Indigo Emergency Landing: इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

बूस्टर डोज के लिए अभियान
देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाने की शुरुआत 10 अप्रैल से हुई थी. प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स (Private Vaccination Center) पर वैक्सीन के दाम भी घटाए गए. बावजूद लोगों ने बूस्टर डोज को लेकर उत्साह नहीं दिखाया. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 16 जुलाई 2022 तक करीब 1.04 करोड़ हेल्थ वर्कर (Health Worker) ने पहली, 1 करोड़ से ज्यादा दूसरी और 60.19 लाख बूस्टर डोज ले चुके हैं. इसी तरह 1.84 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline Worker) ने पहली, 1.74 करोड़ दोनों और 1.14 करोड़ बूस्टर डोज ले चुके हैं. खास बात ये है कि बूस्टर डोज को लेकर सबसे ज्यादा उदासीन 18 साल से अधिक उम्र के लोग हैं. आंकड़ों के मुताबिक 18 से 44 वर्ष उम्र वर्ग में करीब 55.88 करोड़ पहली और 50.58 करोड़ से अधिक दोनों डोज ले चुके हैं. लेकिन अब तक सिर्फ एक करोड़ से कुछ अधिक लोगों ने ही बूस्टर डोज ली है. यही वजह है केंद्र सरकार (Central Government) ने आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत 75 दिनों तक नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाने का अभियान चलाने का फैसला किया है.

COVID 19Booster DoseCorana

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?