Tripura: त्रिपुरा से एक बेहज सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल राज्य के खोवई जिले (Khowai district) में एक महिला ने अपने पति का सिर काट (Wife beheads husband) दिया और खून से लथपथ सिर को प्लास्टिक की थैली में घर के मंदिर (family temple) में रख दिया. पुलिस ने आरोपी साबित्री तांती को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने 50 वर्षीय पति रवींद्र तांती का सिर तेज धार वाले हथियार से काट दिया था.
दरअसल हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन महिला के बड़े बेटे ने कहा कि उसकी मां को पिछले कुछ दिनों से मनोवैज्ञानिक परेशानी थी और एक स्थानीय डॉक्टर उनका इलाज भी कर रहे थे. बेटे ने कहा कि मेरी मां को खून से लथपथ एक धारदार हथियार के साथ खड़ा देखकर मैं चौंक गया. जब हमने शोर मचाया, तो वह कमरे से बाहर निकली और मेरे पिता का सिर हमारे मंदिर में रख दिया.
त्रिपुरा पुलिस (Police) ने एडिटरजी की खबर का संज्ञान लेकर कार्रवाई की और आरोपी महिला को उसके गांव इंदिरा कॉलनी में घर से गिरफ्तार किया है. इस घर में वो अपने पति रवींद्र तांती के साथ रहती थी. रवींद्र दिहाड़ी मजदूर थे और इनके दो नाबालिग बेटे है.