Bengaluru Crime: बेंगलुरु (Bengaluru) के बानसवाड़ी (Banaswadi) से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बानसवाड़ी इलाके में एक महिला का शव पंखे से लटका मिला. पूछताछ में महिला के पति ने पुलिस (Karnataka Police) को बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है.
ये भी देखे :BJP विधायक को 2 साल की सजा, दंगें में हुए थे 50 हजार लोग बेघर
पति ने की पत्नी की हत्या
खबर है कि पति का एक महिला के साथ अवैध संबंध( extra marital affair)चल रहा था. जिसका उसकी पत्नी ने विरोध किया. अवैध संबंध को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ. पति पर आरोप है कि वही आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था. 8 तारीख की शाम को मारपीट करने के बाद पति ने महिला की गला घोंटकर हत्या (marder) कर दी और फिर शव को पंखे से लटका दिया.
ये भी पढ़े: हैंडपंप से कहां निकलने लगी शराब? पुलिस के भी उड़ गए होश, देखें VIDEO
पुलिस के सामने खुल गई पोल
मामले की तह तक जाने और महिला का शव देखने के बाद पता चला कि महिला के शरीर पर मारपीट के कई निशान देखे गए. हत्या को महिला का पति सुसाइड बताने की कोशिश कर रहा था और आखिर में उसकी पोल खुल गई और पुलिस(police) ने उसे हिरासत में ले लिया.