Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में जहर इस कदर घुल चुकी है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है. इस बीच दिल्ली BJP ने एक बेहद अहम मुद्दे को उठाया है. पार्टी का कहना है कि राजधानी में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के मद्देनजर बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों में ऑफलाइन क्लास बंद कर ऑनलाइन क्लास (online class) बहाल की जाए.
इस मामले पर दिल्ली बीजेपी के चीफ आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) को एक चिट्ठी भी लिखी है. आदेश गुप्ता ने दावा किया कि दिल्ली में हर सातवां वयस्क और हर स्कूली बच्चा प्रदूषण से पीड़ित है. उन्होंने कहा कि बच्चे प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं, ऐसे में उन्हें घर से बाहर भेजना उन्हें बीमार बनाना है. जबतक प्रदूषण का स्तर नीचे न आ जाए तबतक यह व्यवस्था जारी रहनी चाहिए ताकि बच्चों को बीमार पड़ने से बचाया जा सके. आदेश गुप्ता ने कहा कि हम सभी दिल्ली में भारी प्रदूषण से चिंतिंत हैं जो लगातार बढ़ रहा है और लोग बड़ी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं.
बता दें दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी बुधवार को बढ़कर 32 फीसदी हो गई, जो अब तक इस साल सबसे अधिक है. माना जा रहा है कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि और हवा की गति धीमी होने के कारण ऐसा हुआ है.