श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case)को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने महरौली (mehrauli) इलाके के एक तालाब में पीड़िता के सिर की तलाश शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा के बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला ने जांच टीम को बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड का कटा हुआ सिर तालाब में फेंक दिया था. दिल्ली पुलिस (delhi police)के अधिकारियों की एक टीम ने एमसीडी के कर्मचारियों के साथ मिलकर आज महरौली के एक तालाब से पानी निकालना शुरू किया.
ये भी पढ़े:श्रद्धा से नफरत करने लगा था आफताब , जानिए क्या थी वजह?
आफताब ने श्रद्धा का सिर तालाब में फेंकने की बात कबूली
पुलिस (police) सूत्रों का कहना है की आफताब ने श्रद्धा का सिर तालाब (Pond) में फेंकने की बात कबूली है.बताया जा रहा है कि आफताब के कहने पर दिल्ली पुलिस मैदान गढ़ी (Maidan Garhi)स्थित मडूनी तालाब को खाली करवा रही है। वहीं, जंगल में सर्च आपरेशन के लिए करीब 200 पुलिसकर्मियों की टीम पहुंची जहां से कुछ और कटी हड्डियां व अवशेष बरामद हुए हैं.गौरतलब है कि आफताब ने श्रद्धा से जुड़े सारे सबूत छुपाने की बात कबूल की है. उसने श्रद्धा की हत्या के बाद घर में मिली उसकी तीन तस्वीरों को नष्ट कर दिया. पुलिस ने आफताब (aaftab poonawalla)के छतरपुर स्थित फ्लैट से श्रद्धा का बैग भी बरामद किया है, साथ ही उनके कुछ कपड़े और जूते भी मिले हैं.पुलिस ने शुरुआत में 8 से 10 हड्डियां बरामद की थीं जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था.
ये भी देखे:श्रद्धा हत्याकांड का सीन होगा रीक्रिएट, आरोपी आफताब के घर पहुंची पुलिस