Farmers Protest: किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच गुरुवार को बातचीत होगी. इस बाबत किसान संगठनों को एक चिट्ठी भेजी गई है जिसमें शाम पांच बजे वार्ता का प्रस्ताव रखा गया है. इस बातचीत में पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय भी शामिल रहेंगे. पंजाब के राजपुरा बाईपास पर पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ''केंद्र के साथ कल शाम 5 बजे बैठक होगी.''
किसान संगठनों ने कहा कि, "वो टकराव नहीं चाहते...हम शांतिपूर्वक हैं तो कार्रवाई क्यों की जा रही है." किसान संगठनों ने कहा कि, बैठक सकारात्मक रही तो आगे विचार करेंगे." पुलिस कार्रवाई को भी किसानों ने गलत बताया और कहा कि, "अर्धसैनिक बलों की तैनाती और ड्रोन से कार्रवाई क्यों की जा रही है."
ये भी पढ़ें: KISAN ANDOLAN के बीच हरियाणा के DGP की अपील- कानून के खिलाफ ना जाएं
किसान संगठनों ने कहा कि, "जब तक तीन मांगें पूरी नहीं हो जातीं, आंदोलन जारी रहेगा." किसान बोले कि, "हम शांतिपूर्वक शंभू बॉर्डर पर बैठेंगे."