दिल्ली (Delhi) और एनसीआर में सर्दी(winter)का सितम जारी है. रोजाना पारा रिकॉर्ड नीचे लुढ़क रहा है. भयंकर शीतलहर
(cold wave) ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. शुक्रवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन का सबसे ठंडा दिन है. सफदरजंग केंद्र (Safdarjung Center)में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रहा.
ये भी पढ़े: कंझावला केस के 7 वें आरोपी ने किया सरेंडर, 6वें आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट
दिल्ली ने पहाड़ो को भी पीछे छोड़ा
वहीं, दिल्ली के रिज इलाके का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया, जिसने पहाड़ों (he mountains)को भी पीछे छोड़ दिया. डलहौजी से धर्मशाला-कांगड़ा, शिमला, मंसूरी और नैनीताल की तुलना में दिल्ली में ठंड ज्यादा पड़ रही है. दिल्ली के आसपास कई पहाड़ी क्षेत्र हैं और उन पहाड़ी क्षेत्रों के मौसम का दिल्ली के मौसम(weather) पर काफी असर पड़ता है. अगर वहां बर्फबारी होती है तो उसका असर दिल्ली के मौसम पर पड़ता है और यहां ठंड बढ़ जाती है.
ये भी देखे: बिहार में जातीय जनगणना की चर्चा पूरे देश में क्यों? जानें आम जनगणना से कैसे है अलग?