Woman assaulted in Madhepura: ये वीडियो बिहार के मधेपुरा का है. जहां इस पीड़ित महिला पर कुछ ग्रामीणों ने बदचलन होने का आरोप लगाया था. बदचलन होने के आरोप में महिला को बुरी तरह मारा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला को तब तक पीटा गया, जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर गई. घटना सदर थाना इलाके के राजपुर गांव की बताई गई है. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दुखद यह है कि महज एक आरोप के आधार पर पंचायत के सामने महिला को अर्धनग्न कर पीटा गया. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा जा रहा है कि नीतीश बाबू के सुशासन में महिला की इज्जत को कैसे तार तार किया जा रहा है.