दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर लगभग 40 वर्षीय एक महिला ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
न्यूज एजेंसी ANI की मानें तो पुलिस महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही और आगे की जांच में जुटी है. खबर है कि महिला की उम्र करीब 40 साल के करीब है.
हालांकि, अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक सभी एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही महिला की पहचान का पता लगा लिया जाएगा.
इसी कड़ी में CCTV भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ये भी जांचने में जुटी है कि ये कि महिला जानबूझकर मेट्रो के आगे कूदी या उसे किसी ने धक्का दिया. इस हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए मेट्रो सेवा भी बाधित रही.
UP News: मथुरा के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, कई युवा हुए घायल