राजधानी दिल्ली (DELHI) में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. दिल्ली से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 4 लोगों ने गैंगरेप (New Delhi Railway Station Gangrape) की घटना को अंजाम दिया. गैंगरेप का आरोप रेलवे के ही कर्मचारियों (Railway Employee Gangrape) पर लगा है. आरोपी विद्युत विभाग में काम करते हैं. महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
महिला को दिया नौकरी का झांसा
महिला का आरोप है कि रेलवे स्टेशन पर 2 लोगों ने उसके साथ रेप किया, जबकि 2 कर्मचारी बाहर पहरा दे रहे थे. घटना गुरुवार रात की है. जहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 8-9 पर इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस स्टाफ (Electrical Maintenance Staff) ने रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो पिछले 1 साल से अपने पति से अलग रह रही है और कोर्ट में उसके तलाक का केस चल रहा है. इस बीच रेलवे के एक कर्मचारी ने उसे नौकरी का झांसा दिया, जिसके बाद वह रेलवे कर्मचारी से फोन पर बात करने लगी. आरोपी ने उसे फोन कर बेटे के जन्मदिन के बहाने बुलाया था.
weather: दिल्ली में हो सकती है भारी बारिश , उत्तरी राज्यों में कई जगहों पर बारिश का रेड अलर्ट जारी