मध्य प्रदेश( Madhya Pradesh( के ग्वालियर(Gwalior) से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां कमला राजा महिला एवं बाल व शिशु रोग विभाग में एक महिला (Woman) ने 4 पैरों वाली एक बच्ची(Four Leg Baby) ने जन्म (Birth) दिया. अब इस बच्ची की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया(Social Media) में वायरल (Viral) हो रही हैं.
ये भी पढें-World's Shortest Man: कौन है दुनिया का सबसे छोटा आदमी? बुर्ज खलीफा देखने का है सपना
डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के जन्म के दौरान उसमें शारीरिक विकृति है और कुछ भ्रूण अतिरिक्त बन गया है. इसे मेडिकल साइंस की भाषा में इशियोपेगस कहा जाता है. डॉक्टर्स इस घटना को किसी भी तरह का चमत्कार बताने से इंकार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह एक मुश्किल कंडीशन है जो कई लाखों लोगों में एक के साथ होती है.
ये भी पढ़ें-UP News: मनचलों ने पार की सारी हदें, बीच रास्ते में कार सवार लड़कियों संग की अश्लील हरकतें