दिल्ली के वेलकम मेट्रो स्टेशन के पास महिला की लाश मिलने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की पहचान छिपाने के लए चेहरे को पत्थरों से कुचल दिया गया है.
पुलिस को गुरुवार देर शाम मेट्रो स्टेशन के पास महिला की लाश मिलने की खबर मिली. खबर मिलते ही शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन थाने की पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पहुंची.
मामले की जांच के लिए पुलिस CCTV को खंगालने में जुटी है लेकिन अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच की बताई जा रही है. महिला ने लाल रंग का सूट पहना हुआ था.
इस संबंध में पुलिस मेट्रो स्टेशन के आसपास दुकान लगाने वालों से भी पूछताछ कर रही है कि उन्होंने किसी असामाजिक गतिविधि को तो नहीं देखा.