मुंबई (Mumbai) के लालबाग इलाके में घर से प्लास्टिक बैग (plastic bag) में 50 से 55 साल की महिला का सड़ा-गला शव मिलने के मामले में पुलिस (mumbai police) महिला की बेटी (daughter) से पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच में पुलिस ने महिला वीना प्रकाश जैन की बेटी पर हत्या का शक जताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डीसीपी प्रवीण मुंडे के मुताबिक एक व्यक्ति ने अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट कालाचौकी थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद महिला की तलाशी शुरू की गई.
Corona Virus: फिर लौटा कोरोना संकट! 113 दिनों बाद सामने आए 500 से ज्यादा नए मामले
महिला का शव उसके घर से विघटित अवस्था में एक प्लास्टिक बैग से बरामद किया गया. उसके हाथ और पैर का कुछ हिस्सा काट दिया गया था. इस मामले में जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक ये हत्या कुछ दिन पहले की गई होगी.