मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक महिला यात्री को नीचे फेंकने का मामला सामने आने से हड़कंप मचा है. ख़बर है कि पुणे से मुंबई आ रही उद्यान एक्सप्रेस के महिला कंपार्टमेंट से एक शख्स ने छह अगस्त की रात एक महिला को नीचे फेंक दिया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में महिला की जान बच गई.
महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि ट्रेन जब दादर स्टेशन पहुंची तो लेडीज कोच में वो अकेली थी कि तभी एक शराबी कोच में चढ़ गया. जब महिला ने उस शराबी शख्स को दूसरे कोच में जाने को कहा तो उसने महिला को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. महिला को जब फेंका गया, उस समय तक ट्रेन ने प्लेटफॉर्म पार नहीं किया था और यही वजह रही कि महिला की जान बच गई. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.