दिल्ली (Delhi) के ISBT इलाके में देर रात महिला उबर कैब ड्राइवर प्रियंका से सड़क पर लूटपाट और हमला (Woman Uber cab driver attacked ) किए जाने का मामला सामने आया है. ये मामला नौ जनवरी का बताया जा रहा है जिसमें दो लोगों ने प्रियंका की गर्दन और बॉडी पर बीयर की बोतलों (beer bottles) से वार किए जिसमें उन्हें 10 टांके आए. मीडिया से बातचीत में ड्राइवर प्रियंका ने बताया कि ये घटना उस वक्त हुई जब वो एक कस्टमर (Customer) को पिक करने जा रही थीं.
वो कस्टमर से 100 मीटर की दूरी पर थीं कि तभी उनकी कार पर दो लोगों ने पत्थर से हमला किया जिसमें गाड़ी के शीशे भी टूट गए. प्रियंका ने बताया कि उन्होंने हमले के तुरंत बाद UBER इमरजेंसी को फोन किया लेकिन वहां से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया. पुलिस पर भी प्रियंका ने मामला ना दर्ज करने का आरोप लगाया है.