उत्तरी सिक्किम (North Sikkim) में गुरुवार को अचानक आई भारी बारिश (Heavy rain), भूस्खलन और बाढ़ में फंसे पर्यटकों को निकालने का काम जारी है. यहां देश-विदेश के करीब 2000 पर्यटक फंसे हुए थे जिनमें से 300 पर्यटकों को बाहर निकाल लिया गया है और राहत- बचाव का कार्य जारी है. आपको बता दें कि 6 जून को आई बाढ़ के कारण चुंगथांग के पास सड़क बह गई थी. जिससे पर्यटक निकल नहीं पाए. भारी बारिश और खराब मौसम में BRO प्रोजेक्ट स्वास्तिक ने पर्यटकों को बचाने के लिए प्रभावित क्षेत्र पर एक अस्थायी क्रॉसिंग बनाने के लिए 24 घंटे काम किया और शनिवार दोपहर 12 बजे तक 300 से अधिक पर्यटकों को बचाया गया. इस बीच सड़क संपर्क बहाल करने की कोशिश जारी है. पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है . आपको बता दें कि चुंगथांग जानेवाली सड़क पेगोंग में बारिश और बाढ़ की वजह से टूट गई है. जिससे 1975 देशी और 36 विदेशी पर्यटक लाचेन और लाचुंग क्षेत्र के होटलों में फंस गए थे. विदेशी पर्यटकों में 23 बांग्लादेश,10 अमेरिका और 3 सिंगापुर के हैं.
Ajit Pawar: 'मोदी के पास ऐसा करिश्मा है जैसा कभी...' NCP नेता अजित पवार ने फिर की तारीफ
आपको बता दें कि प्राकृतिक रुप से बेहद खूबसूरत ये इलाका प्रवेश द्वार माना जाता है. जहां भौगोलिक दृष्टिकोण से काफी अहम है. यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है.