ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने उड़ान योजना के तहत राउरकेला हवाई अड्डे (Rourkela airport) के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई.विश्वकप हॉकी प्रतियोगिता (world cup hockey tournament) की मेजबानी को देखते हुए ओडिशा सरकार ने जमकर मेहनत की है.राउरकेला में बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर में 'विश्व कप गांव'भी बनाया गया है.ये टूर्नामेंट 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित किया गया है.
India Weather report: बर्फीली हवाओं से कांपा उत्तर भारत,शीत लहर और कोहरे का डबल अटैक
भारत ने सिर्फ एक बार साल 1975 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे में उसकी कोशिश 48 साल के सूखे को खत्म करने की होगी. भारत के लिए वैसे इस बार शानदार मौका है क्योंकि वह अपने घर में खेल रही है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम जैसी टीमों के रहते भारत के लिए यह काम आसान नहीं होगा.