CM Yogi Adityanath on Population Control : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बडा़ बयान दिया. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़ना चाहिए. मगर इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा हो पाए. लखनऊ में सीएम योगी ने कहा, "ऐसा न हो कि मूल निवासी की जनसंख्या (Population Of UP) कम हो जाए और किसी एक वर्ग की आबादी बढ़ती चली जाए जिससे अराजकता फैलने का खतरा रहता है."
ये भी पढ़ें| Delhi Electricity News : दिल्लीवालों को लगा बिजली का 'करंट', महंगी होगी बिजली
सीएम ने आगे कहा कि जिन देशों की जनसंख्या ज्यादा होती है, वहां जनसंख्या असंतुलन चिंता का विषय है क्योंकि रिलीजियस डेमोग्राफी पर भी इसका असर पड़ता है. एक समय के बाद वहां अव्यवस्था और अराजकता जन्म लेने लगती है. इसलिए जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों से जाति, मत-मजहब, क्षेत्र, भाषा से ऊपर उठकर समाज में समान रूप से जागरूकता के व्यापक कार्यक्रम के साथ जुड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे सामने सामान्य रूप से एक समस्या देखने को मिलती है कि किसी एक वर्ग विशेष में मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर भी ज्यादा है. दो बच्चों के बीच अंतर कम न हो.
बता दें कि उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने पिछले महीने 26 जून को जनसंख्या नियंत्रण बिल लाने की सिफारिश की थी. उनका कहना है कि देश में बढ़ती आबादी की वजह से समस्याएं बढ़ गई हैं, उन पर नियंत्रण पाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण बिल बेहद जरूरी है.