उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर महिला से गैंगरेप की शर्मनाक वारदात सामने आई है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला ने नोएडा के सेक्टर 37 से रात 8:30 बजे फिरोजाबाद जाने के लिए शेयरिंग टैक्सी की, जिसके यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंचने के बाद उसमें सवार तीनों आरोपी बदसलूकी करने लगे.
फिर रात के करीब एक बजे महिला को एक्सप्रेस वे के किनारे झाड़ियों में ले गए और गैंगरेप किया. वारदात के बाद करीब 4 बजे आरोपियों ने फिरोजाबाद जाने के लिए महिला को एक ऑटो में बैठा दिया. हालांकि, एत्मादपुर में उतरकर महिला ने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने टोल फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान की और गिरफ्तारी की.