यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है. आगरा (Agra) से दिल्ली (Delhi) को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे पर एक सितंबर से सफर करना महंगा होने वाला है. यमुना अथॉरिटी बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में टोल टैक्स (Toll Tax) में बढ़ोत्तरी के फैसले पर मुहर लगी. हालांकि इसमें दो पहिया वाहनों किसानों के ट्रैक्टरों को राहत दी गई है. उन्हें बढ़ा हुआ टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा.
साल 2019 से नहीं बढ़े थे रेट
टोल टैक्स में 10 पैसे से लेकर 55 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है. ये बढ़ोत्तरी साल 2019 के बाद की जा रही है. यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से दिल्ली आने पर अब 33 रुपये ज्यादा टोल टैक्स देना होगा. इस एक्सप्रेस वे पर रोजाना 35 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं. पहली सितंबर से कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहन पर टोल टैक्स 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. वहीं हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल यान या मिनी बस पर टोल टैक्स 3.90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़कर 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-Indore Suicide Case: ऑनलाइन लोन ऐप से लिया कर्ज नहीं चुकाया तो पत्नी-बच्चों को मारने के बाद किया सुसाइड
इसके अलावा बस या ट्रक के लिए टोल टैक्स 7. 90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुरक्षा के उपाय पर 139 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसलिए टोल टैक्स में मामूली इजाफा किया गया है.
ये भी पढ़ें-Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत पर सस्पेंस बढ़ा, PA सुधीर सांगवान हिरासत में