Delhi-NCR Flood: दिल्ली और उसके आसपास 2 नदियों से लोग परेशान हैं. दिल्ली में यमुना (Yamuna) और नोएडा, गाजियाबाद में हिंडन नदी (Hindon River in Noida, Ghaziabad). हिंडन नदी में पिछले 36 घंटों में पानी बढ़ा है. पुलिस के मुताबिक नोएडा में 4 थाना क्षेत्रों के 11 गांव और कॉलोनी में पानी घुसा है. हालांकि वहां से लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. पुलिस प्रशासन लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. 6 राहत शिविर की व्यवस्था है.
वहीं रविवार को गाजियाबाद में दो युवक डूब गए थे. जिनके शव को NDRF की टीम ने हिंडन नदी से सोमवार को बरामद किया था.
यह भी पढ़ें: Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश से हाल बेहाल, लोकल ट्रेनों पर लगा ब्रेक
यमुना का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से खतरे के निशान से कभी ऊपर तो कभी नीचे हो रहा है. ऐसे में निचले इलाकों के आसपास रहने वाले लोगों में बाढ़ का डर बना हुआ है. मंगलवार सुबह यमुना नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है. वर्तमान जल स्तर 205.45 मीटर दर्ज किया गया, जो अब भी खतरे के निशान के ऊपर है.