Delhi rain: राजधानी दिल्ली में यमुना नदी (Yamuna river) में पानी बेहद तेजी से बढ़ रहा है. यमुना का जलस्तर मंगलवार को दोपहर तक खतरे के निशान को पार कर सकता है. क्योंकि नदी में बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोमवार को निकासी और राहत कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि भारत के उत्तरी राज्यों में मूसलाधार वर्षा के कारण दिल्ली में यमुना की ओर पानी बहुत तेजी बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश के मंडी से डरावनी तस्वीर! बादल फटने से सड़क नदी में तब्दील...VIDEO
वहीं दिल्ली में भारी बारिश के हालात और यमुना नदी के बढ़े जलस्तर को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक अहम बैठक की. बैठक में फ्लड कंट्रोल विभाग के बड़े अधिकारी और एमसीडी के अधिकारी भी शामिल हुए.