योगी सरकार में मंत्री और गिट्टी चोरी के मामले में दोषी करार मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan), कोर्ट से अपनी सजा की फाइल लेकर फरार हो गये हैं. अवैध हथियार के एक पुराने मामले (Illegal Arms Case) में भी शनिवार को ही कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था. ये मामला तीन दशक से भी अधिक पुराना है. इस मामले में उन्हें सजा सुनाई जानी थी, लेकिन इससे पहले वह वकील की मदद से सजा के आदेश की मूल कॉपी लेकर फरार (Rakesh Sachan absconding) हो गए. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं मंत्री राकेश सचान का कहना है कि सभी तरह के आरोप निराधार हैं. तबीयत खराब होने के कारण वकील के जरिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है.
Nitish Kumar: क्यों नीतीश हो रहे बीजेपी से 'दूर', बिहार में पक रही फिर 'खिचड़ी' !
क्या है पूरा मामला ?
उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) में खादी ग्रामोद्योग मंत्री अवैध असलहा के एक पुराने मामले में शनिवार को दोषी करार दिए गए. कोर्ट उन्हें सजा सुनाती, आरोप है कि उससे पहले ही मंत्री अपने वकील की मदद से सजा के आदेश की मूल कॉपी लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि वह बिना बेल बॉन्ड (bail bond) भरे ही कोर्ट रूम से फरार हो गए और इसके बाद कोर्ट ने मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए कहा और पेशकार ने कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली में मंत्री के खिलाफ तहरीर दी है.
अवैध हथियार रखने का है मामला
राकेश सचान जिस मामले में दोषी करार दिए गए हैं. ये मामला 1991 का है उस वक्त सचान समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे और पुलिस ने उनके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया था. पुलिस ने सचान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले की शनिवार को अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया गया था.
Rakesh Tikait: राकेश टिकैत की भविष्यवाणी- 2024 में योगी बनेंगे गृहमंत्री, 'गांधी' जाएंगे जेल