Shrikant Tyagi Surrender Update: नोएडा (Noida) की एक सोसायटी में महिला से गुंडागर्दी करने वाले श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. श्रीकांत त्यागी ने गौतमबुद्धनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में सरेंडर के लिए आवेदन किया था. कोर्ट ने आत्मसमर्पण करने के लिए 10 अगस्त की तारीख दे दी है.
इस बीच नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe society) में महिला के साथ बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे श्रीकांत त्यागी पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. फरार चल रहे त्यागी की तलाश में पुलिस टीमों के अलावा स्पेशल टास्क फोर्स को भी लगा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Shrikant Tyagi: 'गालीबाज' नेता के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नोएडा प्रशासन ने की कार्रवाई
नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी के बारे में जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने का एलान किया है. इसके अलावा GST की टीम भी नोएडा के भंगेल इलाके में श्रीकांत त्यागी के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंच गई. बताया जा रहा है कि यहां त्यागी की करीब 15 दुकानें हैं.
बता दें कि नोएडा की ओमैक्स सोसायटी में अतिक्रमण को लेकर श्रीकांत त्यागी का एक महिला के साथ विवाद हो गया था. त्यागी ने दबंगई दिखाते हुए महिला से गाली गलौज कर दी थी. साथ ही मारपीट पर भी उतारू हो गया था. महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद उसके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाने लगी.