उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) की योगी सरकार (Yogi cabinet) ने प्रदेश में कमजोर मानसून की स्थिति को देखते हुए किसानों (Formers) को सरसों और रागी के बीज मुफ्त (free seeds of Musterd and Ragi) में आवंटित करने का फैसला लिया है. इस कड़ी में प्रदेश सरकार सूखाग्रस्त इलाकों (drought prone areas) में आपातकालीन सरसों, रागी और सामान्य सरसों के बीज मुफ्त में वितरण कराएगी. इस बाबत योगी कैबिनेट ने कुल 8 करोड़ 67 लाख (8 crore 67 lakh) का बजट भी आवंटित किया है.
ये भी देखें : SSC CGL में निकली 20 हजार पदों पर भर्ती, जानें कैसे होगा आवेदन
बता दें कि अभी प्रदेश के कुल 25 सूखाग्रस्त जिले (25 drought-prone districts) में इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा. निशुल्क वितरण का लाभ जिलों के 25 फीसदी अनुसूचित जाति और जनजाति के किसानों को, जबकि 75 प्रतिशत अन्य जाति के किसानों को इसका लाभ मिलेगा. बता दें कि खरीब बुवाई का वक्त निकल चुका है और नंवबर से रबी की फसलों की बुवाई शुरू हो जाएगी. ऐसे में अल्पकालीन सरसों, रागी और सामान्य सरसों की खेती कर किसान बीच के महीने में बढ़िया उपज हासिल कर सकेंगे. इससे उन किसानों को फायदा होगा, जो सूखे की मार से सबसे ज्यादा त्रस्त हैं.
ये भी देखें : लिफ्ट में फंसने से टीचर की दर्दनाक मौत, इस्तेमाल करते समय बरते ये सावधानी