Jhansi : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे एक युवक ने झांसी में सुसाइड (Young man hanged) कर लिया. जब उसने इस घटना को अंजाम दिया तो उसके साथ सिर्फ उसका पालतू कुत्ता (Pet dog) एलेक्स ही मौजूद था. बेजुबान जानवर ने अपने मालिक को बचाने (Dead body) की शायद भरपूर कोशिश की लेकिन वो असफल रहा. बाद में जब घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुत्ते ने किसी को भी घर के अंदर जाने नहीं दिया. करीब चार घंटे तक पुलिस घर में घुसने की कोशिश करती रही. जब एक पुलिस अधिकारी ने जबरन घर में प्रवेश करना चाहा तो कुत्ते ने उसे जख्मी कर दिया. जिसके बाद नगर निगम की टीम घटना स्थल पर पहुंची और एलेक्स को बेहोशी का इंजेक्शन दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद जब पुलिस घर में घुसी तो पंखे से एक युवक की लाश (Young boy suicide in jhansi) लटकी (Boy hanged) दिखाई पड़ी.
Shraddha Murder Case : आफताब पर चलेगा हत्या का केस, साकेत कोर्ट ने आरोप किए तय
आत्महत्या का ये मामला झांसी के पंचवटी कॉलोनी का है. यहां नालंदा ओम गार्डन (Nalanda Om Garden) में रहने वाले आनंद अग्निहोत्री अपने 23 वर्षीय बेटे संभव अग्निहोत्री के साथ रहते थे. संभव UPSC की तैयारी कर रहा था. बीते दिनों आनंद की पत्नी किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित जो गई. इसीलिए संभव के पिता आनंद झांसी से भोपाल आये थे. इस दौरान घर में संभव के साथ बस उसका पालतू कुत्ता एलेक्स ही था. सोमवार की शाम जब संभव के पिता ने उसे कॉल करना चाहा तो बेटे ने फोन रिसीव नहीं किया, जिसके बाद लोग घबरा गए. माता- पिता ने तुरंत इस बात की सूचना पड़ोसियों को दी. सभी लोग घर पर इकठ्ठा हुए. गेट के बाहर खड़े कुत्ते (एलेक्स) के व्यवहार से सभी को कुछ अनहोनी होने की भनक लग गई थी.