अग्निपथ योजना (AGNIPATH SCHEME) को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा और विरोध प्रदर्शन की तस्वीर सामने आ रही हैं. इसी बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) से प्रोटेस्ट की अनोखी तस्वीर सामने आई है. यहां युवाओं ने चेन्नई में युद्ध स्मारक (War Memorial Chennai) के सामने एक्सरसाइज और पुस-अप कर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान युवा इस दूसरे का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आए.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
विरोध कर रहे युवाओं ने नारेबाजी भी की. इसके बाद पुलिस ने बातचीत कर प्रदर्शन खत्म कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. 5 बसों में भरकर प्रदर्शनकारियों को एग्मोर राजारत्नम स्टेडियम ले जाया गया, एहतियात के तौर पर पुलिस ने युद्ध स्मारक के चारों ओर लाठीचार्ज किया. प्रदर्शन की वजह से क्षेत्र का यातायात एक घंटे से अधिक समय तक डायवर्ट किया गया.
Agnipath Protest: 'अग्निपथ' के विरोध में जल रहा है बिहार! मसौढ़ी और जहानाबाद में जमकर फायरिंग