यूट्यूबर मनीष कश्यप(youtuber manish kashyap) ने शनिवार सुबह बिहार पुलिस(Bihar police) के सामने सरेंडर कर दिया. बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने यह जानकारी दी. पटना और पश्चिमी चंपारण पुलिस के साथ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की 6 टीमें उसकी तलाश में लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी. मनीष कश्यप पर तमिलनाडु(tamilnadu) में बिहार के मजदूरों की पिटाई संबंधी फर्जी खबर फैलाने का आरोप है.
ये भी देखे:मुस्लिम कर्मचारियों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बीजेपी ने घेरा
घर की कुर्की जब्ती करने पहुंची थीं पुलिस
बता दे कि शनिवार सुबह ही पुलिस प्रशासन की टीमें महना डुमरी गांव में मनीष कश्यप के घर की कुर्की जब्ती करने पहुंची थीं. इस कार्रवाई से डरे यूट्यूबर ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में पुलिस के सामने आत्मसर्पण(surrender) कर दिया.
ये भी पढ़े:STF ने 2 महिलाओं को हिरासत में लिया, शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने का आरोप