Youtuber Namra Qadir Honey-trap News : यूट्यूबर नामरा कादिर को हनी ट्रैप (Honey Trap) मामले में पुलिस ने गिरफ्तार करके चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक नामरा कादिर और उसके पति ने गुरुग्राम (Gurugram) के एक बिजनेसमैन को जाल में फंसाकर करीब 70 लाख रुपये की ठगी की थी. ठगी की शिकायत बिजनेसमैन ने पुलिस में की जिसके बाद कार्रवाई करते हुए नामरा को गिरफ्तार किया गया और उसके फरार पति की तलाश की जा रही है.
बिजनेसमैन ने आरोप लगाया कि नामरा ने उससे शादी करने की बात कही और बाद में उसे रेप की धमकी देकर डराने लगी जबकि नामरा पहले से ही शादीशुदा थी. नामरा के पति विराट बेनीवाल ने भी बिजनेसमैन को ये कहकर धमकाया कि उसकी बहुत जान-पहचान है और वो उसे कहीं का नहीं छोड़ेंगे.