Zomato sent non-veg thali: कैसा हो...अगर आप वेजिटेरियन हैं और कोई आपको नॉन वेज थाली परोस दे तो, वो भी तब जब आपने बुक ही वेज थाली की हो...ये सुनने में जरूर अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्म जोमैटो ने एक प्रेग्नेंट लेडी के वेज ऑर्डर पर उसे नॉन वेज थाली परोस दी.
ये भी पढ़ें: Ebrahim Raisi: नहीं रहे Iran के राष्ट्रपति, हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन...विदेश मंत्री की भी मौत- रिपोर्ट्स
Shobhit Siddharth नाम के X यूजर ने लिखा, "Zomato care को ये बताना चाहिए कि जब ऑर्डर पनीर थाली का था तो non-veg थाली क्यों भेजी गई. आप एक शाकाहारी से चिकन खाने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? वह एक गर्भवती महिला भी है." Shobhit Siddharth ने पोस्ट के साथ ही जोमैटो ऑर्डर का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया.
Zomato ने भी इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "ये सच में बहुत दुखदायक रहा होगा, हम आपकी dietary preferences को काफी गंभीरता से लेते हैं, कृपया हमें इसे चेक करने के लिए थोड़ा समय दें और हम कॉल या ईमेल के माध्यम से आपसे संपर्क करेंगे".