Parliament Budget Session: संसद के बजट का दूसरा चरण लगातार हंगामे की भेंट चढ़ता जा रहा है. बुधवार को भी संसद (sansad) के दोनों सदनों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से माफी मांगने की बीजेपी 9bjp) की मांग और अडानी मामले (Adani issue) पर विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष का कहना है कि सरकार हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. वहीं बीजेपी लगातार ब्रिटेन में राहुल गांधी के दिये बयान पर हंगामा मचा रहा है और राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहा है.
आपको बता दें कि राहुल बुधवार को ब्रिटेन से वापस लौट आए हैं और उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार को वो संसद में मौजूद रहेंगे.