Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया ने राज्य में 'ऑपरेशन लोटस' की तैयारी का बड़ा दावा किया है उनका कहना है कि बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों को अपने पाले में करने के लिए 50-50 करोड़ का ऑफर दिया.
इंडिया टुडे के साथ हुई बातचीत में सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक में अगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में हार जाएगी तो उनके नेतृत्व वाली राज्य सरकार भी गिर जाएगी. सिद्धारमैया के मुताबिक बीजेपी ने हमारे विधायकों को 50-50 करोड़ देने की कोशिश की है, हालांकि वो सफल नहीं हो सके.
सिद्धारमैया आश्वस्त हैं कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी.कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक “ये संभव नहीं है. हमारे विधायक हमारा साथ छोड़ेंगे. एक भी विधायक पार्टी नहीं छोड़ेगा.”