Lok Sabha Elections 2024: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 16 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में मतदाताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश में 97 करोड़ रजिटर्स वोटर्स हैं. इसमें 47.1 करोड़ महिला वोटर्स हैं, 49.7 करोड़ पुरूष वोटर्स हैं. इसके साथ ही 1.82 करोड़ ऐसे लोग हैं, जो इस बार पहली बार अपना मत डालेंगे.
चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार 20 से 29 उम्र के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं. वहीं, 2 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जो 100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 10.5 लाख पोलिंग बूथ हैं. यहां पर 55 लाख EVM हैं.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: देश में कितने मतदाता डालेंगे वोट, कितने होंगे EVM और पॉलिंग बूथ ? जानें सब कुछ