आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को देश के हालात के बारे में जानकारी देने के लिए 'वॉशिंग मशीन का काला जादू' अभियान शुरू किया है. इस अभियान के जरिए आप ने कथित भ्रष्टाचार के मामलों में भाजपा को घेरने की कोशिश की है. इस मौके पर गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे. वीडियो में अशोक चव्हाण, हेमंत बिस्वा सरमा और अजीत पवार जैसे नेताओं को वॉशिंग मशीन में धुलकर बीजेपी में शामिल होते दिखाया गया है.
इस कैंपेन के ज़रिए यह दिखाया गया कि कैसे विपक्षी नेताओं पर ED-CBI की कार्रवाई हो रही है. मंच पर “वॉशिंग मशीन” और “जेल” को दिखाते हुए दो बॉक्स बनाए गए थे.
बता दें कि दिल्ली में 25 मई को सभी सात सीटों पर वोटिंग होगी. आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है.
इसे भी पढ़ें- Bollywood Queen Kangana Ranaut ने भव्य रोड शो के बाद किया नामांकन, कांग्रेस पर लगाया ये गंभीर आरोप