कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक दिन पहले कहा था कि सिस्टम निचली जातियों के लोगों के खिलाफ काम करती है. भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने अब इस पर पलटवार किया है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भाजपा हमेशा कहती थी कि कांग्रेस गरीब दलित आदिवासी और पिछड़ों की विरोधी है. अब इसे स्वयं राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है.
राहुल ने कहा था, "मैं अपने जन्म के दिन से ही सिस्टम में बैठा हूं. मैं सिस्टम को अंदर से समझता हूं. आप सिस्टम को मुझसे छिपा नहीं सकते. यह कैसे काम करता है, यह किसका पक्ष लेता है, यह कैसे पक्षपात करता है, यह किसकी रक्षा करता है, किस पर हमला करता है... मैं सब कुछ जानता हूं क्योंकि मैं सिस्टम के अंदर से आता हूं. जब मेरी दादी पीएम थीं, मेरे पिता पीएम थे और जब मनमोहन सिंह पीएम थे, तो मैं पीएम के घर जाता था. मैं आपको एक बात बता सकता हूं, ये सिस्टम निचली जातियों के खिलाफ है और वो भी हर स्तर पर गंभीर रूप से खिलाफ है.''
इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कल राहुल गांधी ने एक बड़ा सच स्वीकार किया कि पूरा सिस्टम निचली जाति के खिलाफ है. बीजेपी सालों से कहती आ रही है कि कांग्रेस पिछड़ा विरोधी है, लेकिन सच्चाई हमेशा सामने आती है. लोगों ने देखा है कि कांग्रेस ने क्या किया है, उन्होंने वर्षों तक ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया है.''
इसे भी पढ़ें- Bomb Threat: DU के इन दो कॉलेजों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस की जांच शुरू