Lok Sabha Elections: दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 इस बार बहुत दिलचस्प और गांधी परिवार के लिए बेहद खास है. दरअसल, ये पहली बार है जब गांधी फैमिली ने कांग्रेस को वोट नहीं दिया. बता दें कि दिल्ली की सभी सात सीटों में से चार पर AAP के उम्मीदवार हैं, और अन्य तीन सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अब चूंकि विपक्षी गठबंधन INDIA के सहयोगी AAP और कांग्रेस दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए नई दिल्ली लोकसभा सीट पर AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती हैं. यहां कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा. छठे चरण के चुनाव में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी नई दिल्ली लोकसभा सीट पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते नजर आए.
बता दें कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए. इस दौरान गांधी फैमिली एक साथ दिल्ली की सड़कों पर सैर करती हुई दिखाई दी. वोट डालने के बाद राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी के साथ सेल्फी भी ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने भी मतदान किया. इस मौके पर प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर बेरोजगारी के मुद्दे पर तंज कसा.
आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने चांदनी चौक सीट से जे पी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को उम्मीदवार बनाया है.
इसे भी पढ़ें- Sonia-Rahul Casts Vote: सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किया मतदान, फिर ली सेल्फी... देखें Video