तेलंगाना के करीमनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. पीएम ने कहा, "पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे- 5 उद्योगपति', 'अंबानी', 'अडानी', लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है...क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना 'प्राप्त' हुआ है?"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में मेरा काम देखा है. आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया. आपके एक वोट ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया..जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि सुनिश्चित की. आपके एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया."
इसे भी पढ़ें- General Elections: 'पाकिस्तान से किस पार्टी को है प्रेम...'चन्नी की टिप्पणी पर PM मोदी ने दिया ये जवाब