Lok Sabha Elections: यूपी का मेरठ बना हॉट सीटदेश में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है.सभी राजनीतिक दल पूरे तरह से चुनावी महासमर में उतर चुके है.लोकसभा चुनाव में वोटिंग की शुरुआत 19 अप्रैल से होने जा रही है. पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग होनी है. जहां 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,491 पुरुष हैं. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में चुनाव होंगे. आज इस खास रिपोर्ट में हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा की, आइये जानते हैं क्यों खास है सीट?
मेरठ के जातीय समीकरण के कई रंग हैं. यहां की राजनीति के अलग रंग ढंग हैं. बीजेपी हिंदुत्ववादी राजनीति के दम पर बीजेपी ये सीट निकालना चाहती है. इसलिए बीजेपी ने इस सीट से 1980 के दशक में प्रसारित हुए रामानंद सागर के मशहूर सीरियल में 'रामायण' के शो में 'राम' का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी की पूरी कोशिश है कि चुनाव में वोटर अयोध्या में बीती 22 फरवरी को हुए प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भी याद रखें.
मेरठ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने जनरल सीट पर दलित वर्ग से आने वाली सुनीता वर्मा को टिकट दिया है और बहुजन समाज पार्टी ने अगड़ी समुदाय से आने वाले देवव्रत त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा है.
उधर मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने त्यागी समुदाय से देवव्रत त्यागी को मैदान में उतारा है. मेरठ में मायावती की नजर मुस्लिम-दलित के साथ-साथ राजपूत और त्यागी समुदायों पर भी है क्योंकि मेरठ में ज्यादातर राजपूत-त्यागी समुदाय ने बीजेपी के प्रति अपना असंतोष जताया है. इसी कारण बसपा मुस्लिम-दलित के साथ-साथ बीजेपी का विरोध करने वाले हिंदू वोटर्स को लुभाने की कोशिश में है.
मेरठ में पिछले तीन लोकसभा चुनाव (2009, 2014, 2019) से लगातार बीजेपी नेता राजेंद्र अग्रवाल जीत हासिल करते आ रहे हैं. राजेंद्र अग्रवाल ने 2009 में करीब 50 हजार और 2014 में दो लाख 32 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की. हालांकि 2019 में भी वह जीते तो मगर सिर्फ पांच हजार वोटों से अंतर से.
इसे भी पढ़ें- Devendra Fadnavis: editorji को देवेंद्र फडणवीस ने बताया इस बार कितनी सीटें जीतेगी NDA...