Lok Sabha Elections: AAP कार्यकर्ताओं द्वारा 'जेल का जवाब वोट से' अभियान चलाने पर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा, 'जिन्होंने दिल्लीवासियों को सर्वश्रेष्ठ स्कूल और मुफ्त बिजली देने का काम किया, ऐसे मुख्यमंत्री को भाजपा ने झूठे मामले में जेल में डाल दिया है. आज से सुनीता केजरीवाल का रोड शो शुरू होगा. वह इस सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए दिल्ली की जनता से समर्थन और आशीर्वाद मांगने जा रही हैं.'
उन्होंने कहा, 'आज दिल्ली के लोग तैयार हो चुके हैं अपने बेटे और भाई के लिए. अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी ने शरत चंद्र रेड्डी की गवाही पर जेल में डाल दिया है, लेकिन दिल्ली के लोग इनके षड्यंत्र को समझ चुके हैं. आने वाली 25 मई को दिल्ली के लोग 'जेल का जवाब वोट से' देने के लिए तैयार हैं. भाजपा जिस तानाशाह में सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, दिल्ली के लोग उसका जवाब दे देंगे.'
बता दें कि उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं ने 'जेल का जवाब वोट से' अभियान शनिवार से चलाया है.